सतना को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली, नेताओं में लगी श्रेय लेने की होड़

मध्य प्रदेश के सतना को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के बाद नेताओं के बीच श्रेय लेना की होड़ सी लग गई। यह शुरूआत सबसे पहले भाजपा के सतना सांसद गणेश सिंह ने की। सुबह सुबह दिल्ली से आते ही रेलवे स्टेशन पर सांसद की उपस्थिति में सभा आयोजित की गई जहां सांसद मेडिकल कॉलेज लाने का खुद को श्रेय देते दिखे।

अब बारी थी सतना के विधायक शंकरलाल तिवारी की जिन्होंने भी श्रेय लेने की नाकाम कोशिशें की, उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया और 35 एकड़ कॉलेज की जमीन आवंटित कराई गई।

दोपहर होते-होते अमरपाटन से कांग्रेस विधायक तथा मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह पहुंचे और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर नेताओं और सामाजिक संगठनों को श्रेय दिया।

शाम होते-होते प्रदेश के मुख्यमंत्री भी प्लेन से सतना पहुंचे और सतना को मेडिकल कॉलेज की सौगात पर मीडिया से रू ब रू हुये। सीएम का कहना था कि बहुप्रशिक्षित विंध्य और बुंदेलखंड की मांग मेडिकल कॉलेज की सौगात सतना को मिली है, जिससे इलाके के लोग स्वास्थ्य सुविधा का भरपूर लाभ ले सकेंगे। मेडिकल कॉलेज की सौगात पाकर सतना की जनता खुश नज़र आई और दिन भी नेताओं का आना जाना लगा रहा है।


 

You May Also Like

More From Author