जीवनधारा वाॅटर एटीएम का देपालपुर के रहवासी उठा रहे भरपूर लाभ


जीवनधारा वाॅटर एटीएम का देपालपुर के रहवासी उठा रहे भरपूर लाभइंदौर जिले के देपालपुर में पानी का स्तर नीचे गिर जाने के कारण लोगों के पीने के पानी का एक सहारा वाटर एटीएम भी देखने को मिला जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में साफ व शुद्ध पानी आसानी से मिल रहा है। आमजन को साफ शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिये चलित एटीएम व वाटर प्लांट लगाया गया है। यह सुविधा नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रजीत रमेशचंद्र यादव एवं इंटरप्राइजेज द्वारा शुरू की गई है।

नगर के इंदौर रोड़ पर जलतृप्ति प्लांट लगाया गया है जहां पर 1 रुपये में 1 लीटर पानी, 5 रुपये में 10 लीटर पानी और 10 रुपये में 20 लीटर पानी मिल रहा है। इसी प्रकार वाटर एटीएम कार्ड के माध्यम से भी लोगों को पानी उपलब्ध करया जा रहा है। चलित वाटर एटीएम का नगर के हजारों लोग लाभ उठा रहे है।


वीडियो डाउनलोड करने यहां क्लिक करें


You May Also Like

More From Author