RAMNAGAR – रामनगर | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा प्रदेश भर में निकाली जा रही है और जाहिर सी बात है आयोजनों में हजारों लाखों रूपयों का खर्च भी हो रहा होगा। लेकिन जब पार्टी के कार्यक्रम व्यवस्थाओं में हुये खर्च का भुगतान बिल शासन के पास पहुंच जाये तो मामला थोड़ा गड़बड़ा जाता है। नगर परिषद न्यू रामनगर द्वारा सतना जिला कलेक्टर को जारी किया गया है जिसमें स्थानी जन आर्शीवाद आयोजन के लिये व्यवस्थाओं पर हुये खर्च का विवरण लिखा है। पहले नंबर पर रामनगर टेंट हाउस का 9,8400 रूपये तथा दूसरे नंबर पर सतना के टेंट हाउस का 5,96,650 रूपये यानि की कुल 6,95,050 रूपये का भुगतान शासकीय तौर पर करने की स्वकृती देने की बात कही गई है।
सतना कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह का कहना है कि जनआर्शीवाद यात्रा का पूरा खर्च सराकरी तौर पर किया जा रहा है जोकि रामनगर सीएमओ द्वारा जारे किये गये पत्र से साबित हो सकता है। सतना भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि जितने भी जनआर्शीवाद यात्रा के कार्यक्रम हो रहै हैं वह पार्टी का कार्यक्रम है जिसका भुगतान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से किया जा रहा है। अध्यक्ष का कहना है कि रामनगर कार्यक्रम का भुगतान पार्टी ही करेगी लेकिन शायद टेंट वाले ने रामनगर नगर पंचायत कार्यालय में बिल लगा दिया जबकि वह बिल भाजपा कार्यलय भेजना चाहिये था। बताया गया कि जैसे ही बिल आयेगा भुगतान किया जायेगा।
शेयर बाजार में उठा-पटक जारी, निवेशकों में बढ़ी बेचैनी! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)… Read More
ICC Champions Trophy 2025 का सेमीफाइनल आज! भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल… Read More
मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात! मुरैना में बन रहा है ऐसा सोलर प्लांट, जहां 24 घंटे… Read More
भोपाल में दो दिवसीय MP Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने… Read More
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More