बुधनी SDM फरार, रिश्वत मांगने के आरोप में लोकायुक्त ने मारा छापा

बुधनी। सीहोर जिले के बुधनी एसडीएम के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद जब लोकायुक्त टीम ने दबिश दी तो एसडीएम मौके से फरार हो चुके थे। दरअसल सीहोर जिले के ग्राम इटावा जदीद निवासी किसान जितेंद्र गौर से दो लाख की रिश्वत मांग, बुधनी एसडीएम वरुण अवस्थी द्वारा की गई थी जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने दबिश दी।

बता दें कि इटावा जदीद निवासी सुनील गौर ने अपनी जमीन के नक्शा संशोधन के लिए लगभग 4 माह पूर्व आवेदन दिया था जिस की अनुशंसा आर आई और तहसीलदार ने कर दी थी लेकिन एसडीएम वरूण अवस्थी ने काम के एवज में 2 लाख रूपयों की रिश्वत की मांग की जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने छापा मारा लेकिन एसडीएम वरूण अवस्थी को कार्रवाई की भनक लगने पर वह मौके से फरार हो गाए।

लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी ने बताया कि तहसील कार्यालय तथा एक गेस्ट हाउस में दबिश देकर कुछ कागजात जब्त किए, जबकि फरार एसडीएम अरूण अवस्थी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

You May Also Like

More From Author