बघीरा को देख अचरज में पड़े सैलानी, पेंच नेशनल पार्क का वीडियो

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी पेंच नेशनल पार्क में बघीरा यानी काला तेंदुआ दिखा है जिसकी वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि पेंच नेशनल पार्क के वफर जोन में टूरिया गेट के पास तेलिया इलाके में बीति शाम सफारी के दौरान लोगों ने बघीरा को देखा जिसकी वीडियो भी रिकाॅर्ड किया गया। तेंदुआ का बच्चा अपनी माँ के साथ चहलकदमी ओर अटखेलिया करते देखा गया वहीं इस दौरान काले रंग के तेंदुआ को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया।

  • पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में दिखा बघीरा
  • सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया वीडियो
  • काले रंग का तेंदुआ देख अचंभित हुए सैलानी

पेंच नेशनल पार्क में अमूमन दुर्लभ जंगली जानवर बफर जोन और राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे इलाकों में देखे जाते हैं लेकिन यह जो तेंदुआ का बच्चा दिखा है यह मोगली की कहानी के बगीरा पात्र को सजीव स्वरूप देता है। हालांकि वीडियो में दिख रहे तेंदुआ के यह बच्चे का रंग अभी पूरी तरह से काला नहीं हुआ है लेकिन इस तरह काले रंग का तेंदुआ देखा जाना अचंभित करता है।

You May Also Like

More From Author