वर्ष 2017 में आग की चपेट में आई थी गेहूं की फ़सल

  • वर्ष 2017 में आग की चपेट में आई थी गेहूं की फ़सल
  • आज दिनांक तक नहीं मिली चैक द्वारा दी गई राहत राशि का पैसा
  • कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दिया था 27 किसानों को चेक
  • बालाघाट की एसबीआई पहुंचा दिया गया है चैक: बैंक प्रबंधक
  • बालाघाट बैंक से ना तो राशि आई और ना ही चैक वापस आया

सिवनी जिले की छपारा तहसील के ग्राम चमारी में वर्ष 2017 में लगभग 27 किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग की चपेट में आई थी जबकि कई उपकरण भी जल गए थे। इस घटना की खबर लगने के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित कई नेता क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और किसानों किसानों की हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया गया था। इस क्रम में प्रदेश के कृषि कल्याण विभाग के मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने चमारी पहुंचकर 27 किसानों को 5-5 हजार रुपए राहत राशि के चैक दिए जिसके बाद किसानों ने चैक बैंक में जमा किए लेकिन आज दिनांक तक लगभग 13 किसानों के खाते में राशि नहीं आई है।

इस संबंध में जब सेंट्रल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आई एम मंसूरी से चर्चा की गई तो पता चला कि उन्होंने बताया कि किसानों ने जो चैक जमा किये थे उनको 28 फरवरी 2018 को बालाघाट की एसबीआई बैंक को पहुंचा दिया गया लेकिन अब तक ना तो किसानों के खाते में राशि पहुंची और ना ही चैक वापस आया है।


cheque given by minister not passed by Balaghat SBI bank

You May Also Like

More From Author