सिवनी की बैनगंगा नदी में दीपदान का हुआ आयोजन

सिवनी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर में सिवनी जिले की जीवनदायिनी बैनगंगा नदी पहुंचे श्रद्धालुओं ने दीप दान कर आस्था की चुनरी चढ़ाई, बताया जाता है कि बैनगंगा नदी में दीप दान का गंगा नदी के समान ही फल मिलता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छपारा स्थित बैनगंगा लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट में दीपदान महोत्सवमनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में आसपास से आए  श्रद्धालुओं ने दीपदान कर वैनगंगा नदी को चुनरी चढ़ाई, साथ ही बैनगंगा नदी की पूजन कर लोगों ने आरती की।

लक्ष्मी नारायण समिति के कृष्णकांत सिंह ने बताया कि वैनगंगा नदी को गंगा नदी की तरह ही माना जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान महोत्सव मनाया जाता है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author