सिवनी में मौसम ने बदली करवट, बारिश से अनाज हुआ गीला

सिवनी। जिले के 98 खरीदी केंद्रों में 4.3 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई है जिसमें परिवहनकर्ता द्वारा प्रशासनिक अधिकारी की सख्त हिदायत के बाद भी अब तक खुले आसमान के नीचे रखा 1 लाख 43 हजार मैट्रिक टन अनाज परिवहन नहीं किया गया, जिसके बाद मौसम के अचानक बदलाव होते ही बारिश होने से अनाज गीला हो चुका है।

बता दें कि हाल ही में सिवनी जिले के सुनवारा, देवरी, धनोरा, भाटीवाडा सहित दर्जनभर खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखा गेहूं बारिश होने के बाद गीला हो गया है। जिसके बाद सहायक अपूर्ति अधिकारी, हेमंत मेश्राम ने मौके पर पहुंचकर जाजया लिया।

अनाज केंद्रों में रखे हुए गेहूं के अठाव के लिए ना केवल जिला प्रशासन बल्कि जबलपुर कमिश्नर ने भी प्रयास किए, लेकिन परिवहनकर्ता द्वारा प्रशासन के निर्देशों को भी ताक पर रखकर मनमर्जी चलाई जा रही है, जिसके कारण अब नुकसान होने का पूरी संभावना है।

You May Also Like

More From Author