गणेशगंज सरपंच के घर में ही नहीं बना शौचालय, कैसे बनेगा शौचमुक्त ग्राम

  • गणेशगंज सरपंच के घर में ही नहीं बना शौचालय, कैसे बनेगा शौचमुक्त ग्राम
  • सिवनी जिले की लखनादौन अंतर्गत है ग्राम गणेशगंज
  • मीडिया की सूचना पर सचिव ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया
  • कागजी कार्यवाही में बहुत पहले ही बन चुका है शौचालय
  • मीडिया से दूर भागते नज़र आए सरपंच

सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव-गांव में शौचालय बनवा रही हैं। लेकिन एक ग्राम ऐसा है जहां खुद सरपंच के घर ही आधा अधूरा शौचालय निर्माण कराया गया है। मामला सिवनी जिले की लखनादौन अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशगंज का जहाँ सरपंच सचिव एवं पंच, ग्राम को शौच मुक्त करने में लगे है पर आश्चर्य की बात यह है कि यहां खुद सरपंच के घर में ही शौचालय नहीं बना हुआ है।

मीडिया की सूचना पर मौके पर पहुंचे सचिव ने भी माना है कि शौचालय का निर्माण अधूरा है। लेकिन सचिव भी इस बात पर लीपापोती करते नज़र आए। जानकारी के मुताबिक सरपंच के घर का शौचालय कागजी कार्यवाही में बहुत पहले ही बन चुका है। सवाल यह है कि जब सरपंच के घर ही शौचालय का पूर्ण निर्माण ना होने के कारण उपयोग नहीं हो पा रहा है तो अन्य ग्रामीणों के घरों में शौचालय कैसे बनेगा और यदि शौचालय नहीं बनेंगे तो ग्राम शौचमुक्त कैसे होगा।


You May Also Like

More From Author