सिवनी में गेहूं अपडग्रेडेशन के आदेश, लेकिन जिले के बाहरी गोदामों में रखा अनाज

सिवनी। किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 4 लाख 37 हजार मेट्रिक टन गेंहू में से 14 हजार मेट्रिक टन अनाज को रिजेक्ट सूची में डाल दिया गया है और अब कहा जा रहा है कि खरीदी समिति इस रिजेक्ट अनाज का अपडग्रेडेशन कर सही माल की छटाई कराई जाएगी।

प्रशासन की मंशा आखिर क्या है ये समझ से परे है, क्योकि उपार्जन नियम के अनुसार ट्रांसपोर्ट किये गए अनाज को 48 घंटे में स्वीकार अथवा अस्वीकार करना होता है जबकि अधिकारियों ने रिजेक्ट किये गए अनाज की अधिकृत सूचना 22 दिनों के बाद समितियों को दी, जो नियमो के विरूद्ध है।

  • रिजेक्टेट अनाज की 22 दिनों बाद दी सूचना
  • छींदवाड़ा और जबलपुर की गोदाम में रखा अनाज
  • रिजेक्टेड अनाज की छटाई के आदेश

बता दें कि जिस रिजेक्ट अनाज की छटाई करने के लिए समितियों को आदेशित किया गया है वह अनाज छींदवाड़ा जिले के चोराई ओर जबलपुर की गोदाम में रखा है।

जिसके लिए जिले की 60 खरीदी समितियों को पड़ोसी जिले में अपने संसाधनों से जाकर सुधरवाने के आदेश दिए गए है। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर किस तरह इस कार्य को पूरा किया जा सकेगा।

You May Also Like

More From Author