सिवनी प्रशासन की सुस्त चाल देखकर सक्रिय हुए रेत माफिया

सिवनी जिले में रेत माफिया प्रशासन की सुस्त चाल देखकर सक्रिय हो गए हैं। जिले के ऊगली थाना अंतर्गत आने वाली हिर्री नदी में लगातार रेत का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है।

सिवनी प्रशासन की सुस्त चाल देखकर सक्रिय हुए रेत माफिया
Worker at mining area

जब मीडिया मौके पर पहुंची तो मजदूर ने बताया कि लगभग 2 महिने से यह कार्य चल रहा है और प्रतिदिन 15 से 20 ट्राली लेवर द्वारा भर ली जाती है। जब बात आई पेमेंट की तो मजदूर ने बताया कि गाड़ी मालिक उन्हे पेमेंट देता है लेकिन मालिक का नाम उन्हे पता नहीं।

सिवनी प्रशासन की सुस्त चाल देखकर सक्रिय हुए रेत माफिया
mining department office RP Kamlesh

जब इस मामले में खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश से कैमरे के सामने सवाल पूछे गए तो वह हसते हसते वहां से चलते बने लेकिन उनके द्वारा कोई भी उचित जवाब नहीं दिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक पूर्व में यह रेत खदान महिष्मति कंपनी को लीज पर दी गई थी लेकिन कंपनी ने करीब ढाई करोड़ की किस्त खनिज विभाग को जमा नहीं की तो कंपनी पर खनिज विभाग ने प्रतिबंध लगाकर रेत खनन पर रोक लगा दी। लेकिन बावजूद इसके शायद महिष्मति कंपनी रात के अंधेरे में हिर्री नदी पर अवैध तरीके से रेत का खनन कर रही है और खनिज विभाग आंखें मूंदे सो रहा है।


 

You May Also Like

More From Author