खतरे के साए में शिक्षा ग्रहण करते मासूम, शिक्षक भी मजबूर

Lakhnadon – सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा के ग्राम पड़रिया प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में लगभग 60 विद्यार्थी जर्जर भवन में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है जिनके सिर पर खतरा मंडराता रहता है। जानकारी मिली है कि माध्यमिकशाला का भवन 5 साल पूर्व स्वीकृत हुआ था लेकिन वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इस पूरे मामले पर बीआरसी, मनीश मिश्रा का कहना है कि आज ही इस मामले को दिखवाकर यह जानेंगे कि आखिर लापरवाही किसने की है। अब देखना होगा कि लगातार आदिवासी अंचलों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े स्कूली भवन का निर्माण होता है या फिर किसी अनहोनी के बाद प्रशासन जागता है।

You May Also Like

More From Author