जरीले अजगर का लाइव रेस्क्यू, सिवनी में निकला इंडियन राॅक पायथन

सिवनी। पेंच नेशनल पार्क के जंगलों से सटे सिवनी जिले के एतराफ के गाँव कस्बे और नगर आजकल एक नई समस्या से जूझ रहे है। और ये नई समस्या है जहर उगलने वाले साँपो की, इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग ने एक स्पेशल टीम बना रखी है लेकिन इस समस्या को काबू करने के लिए स्पेशल टीम के भी पसीने छूट रहे है। दरअसल सतपुड़ा के जंगलों से लगे पेंचपार्क के टाइगर बफर जोन के ग्रमीण अंचलों में विश्व के ख्याति पर्याप्त विषैले साँपो का रेस्क्यू किया जा रहा है।

सिवनी के नानी-कन्हार छेत्र में निकला 10 फिट का अजगर जिसके देखे जाने पर रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई हमेशा आसानी से पकड़े जाने वाले अजगर ने अपनी फुर्ती से इस बार स्पेशल टीम के पसीने छुड़वा दिए, लगभग 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू किया गया। यही नही रेस्क्यू के दौरान कई बार इसने रेस्क्यू टीम पर हमला भी किया।

रेस्क्यू टीम सदस्य ने बताया कि अमूमन भोजन पानी की तलाश में यह भटकते हुए बाहर आते है वहीं यह पकड़ा गया अजगर लगभग 20 किलो ग्राम का है जिसे रेस्क्यू कर रिर्जव फाॅरेस्ट ऐरिया में छोड़ा जाएगा।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author