छपारा में घने जंगल के बीच मां बंजारी धाम

सिवनी। जिले के छपारा में घने जंगल में बने मां बंजारी धाम पर नवरात्रि के समय श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बता दें कि छपारा के पास फोर लाईन हाईवे से सटे घने जंगल में मां बंजारी का मंदिर बना हुआ है जहां शारदेय नवरात्र के अवसर पर लगभग 2501 मनोकामना ज्योतिकलशों की स्थापना की गई है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त अपनी मनोकामना को कलश के रूप में स्थापित करता है, उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। यह रमणीय स्थल हरे भरे घने जंगल के बीच स्थापित है जहां लोग दूर दूर से आकर दर्शन करते हैं।

  • नवरात्रि पर दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु
  • 2501 ज्योतिकलशों की स्थापना हुई
  • फोरलेन हाईवे से सटे घने जंगल में है धाम

You May Also Like

More From Author