सिवनी लाॅकडाउनः बड़ी संख्या में आ रहे मजदूर, प्रशासन की पुख्ता व्यवस्थाएं

सिवनी। जिला परिवहन अधिकारी देवेश बॉथम पिछले 45 दिनों में राहगीरों के लिए कोरोना वाॅरियर बनकर उभरे है, जिनके प्रयास से खवासा चेकपोस्ट से हजारों मजदूरों को सुविधाजनक रूप से उनके घर तक पहुंचाया जा चुका है।

दरअसल सिवनी के खवासा चेकपोस्ट पर प्रतिदिन मजदूरों का वाहनों एवं पैदल आना हो रहा है वहीं सीमावर्ती जिला होने से सिवनी जिले में बड़ी संख्या में मजदूर अन्तर्राज्यीय खवासा चेकपोस्ट पहुंच रहे हैं, वहीं लाॅकडाउन के दौरान अतिरिक्त परिवहन अधिकारी देवेश बाथम द्वारा लगभग 150 बस का इंतजाम कर मजदूरों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

आरटीओ अधिकारी, देवेश बॉथम ने बताया कि महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लागातार मजदूर आ रहे हैं, जिन्हे भोजन पानी की व्यवस्था सहित मेडिकल चेकअप के पूरे इंतजाम किए हैं। बताया गया कि मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के मजदूरों को भी चेकपोस्ट से गृह क्षेत्र की सीमा तक पहुंचाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author