योजना से मनचाही कम्पनी का सामान नहीं मिला, किसानों ने लेने से किया मना

सिवनी। सिवनी जिले में सभी आठ विकास खंड पर आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत विशेष केंद्रीय सहायता से जिले में 574 गरीब आदिवासी किसानों का विद्युत मोटर पम्प एवं अन्य सहायक सामग्री खरीदने के लिए चयन हुआ था। लेकिन यह योजना अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।

योजना के मुताबिक सभी पात्र आदिवासी किसानों के बैंक खातों पर जनपद पंचायतो के माध्यम से 30-30 हजार रूपये प्रदान कर दिए गए है लेकिन कुछ ही दिनों में किसानों के खातों से रूपए काट लिए गए। वहीं विभाग द्वारा जिस कम्पनी की सामग्री किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है वह किसान लेने को मंजूर नहीं हैं।

किसान ने बताया कि पसंदीदा और विश्वसनीय कम्पनी का सामान नहीं दिया गया है जबकि कोरे कागजों पर दस्कत करवाने के बाद खातों में से शासन द्वारा दिए गए 30 हजार रूपए भी निकाल लिए गए हैं। हालांकि ग्रामीणों ने कम्पनी का सामान लेने से मना कर दिया है।

दूसरी ओर जब इस मामले में लखनादौन जपं सीईओ से बात की गई तो अधिकारी ने बताया कि वरूना कम्पनी की मोटर पम्प और पाईप किसानों को दिए जा रहे हैं। जानकारी दी गई कि एमपी एग्रो के माध्यम से सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

हालांकि अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन किसानों के हित में कोई निर्णय लेगी या फिर ग्रामीणों के अनुसार घटिया कम्पनी के सामान का बोझ किसानों के कांधे पर डाला जाएगा।

You May Also Like

More From Author