खबर का असरः सिवनी में सिर्फ 2 हजार मेट्रिक टन अनाज

सिवनी। जिले में बारिश के कारण भीगे अनाज मामले में लापरवाही को उजागर करने के लिए कैमरा24 की निरंतर पहल के बाद अब जबलपुर कमिशनर ने परिवहनकर्ता को किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाने की बात कही है। किसानों को राहत की बात यह है कि केवल 2 हजार मेट्रिक टन अनाज रिजेक्ट करते हुए लगभग 14 हजार मेट्रिक टन अनाज को स्वीकृत कर लिया गया है।

  • बारिश के कारण भीगा था बड़ी मात्रा में अनाज
  • 14 हजार मेट्रिक टन अनाज को स्वीकृत किया
  • लापरवाहों पर होगी कार्यवाहीः जबलपुर कमिशनर

दरअसल सिवनी जिले में लगभग 16 हजार मेट्रिक टन अनाज बारिश के पानी में भीग गया था जिसके बाद कैमरा24 संवाददाता नीलेश स्थापक ने निरंतर लापरवाही को उजागर किया। खरीदी केंद्रों, परिवहनकर्ता और अधिकारियों के बीच होने वाली साठ गाठ का मीडिया द्वारा पर्दाफाश किऐ जाने के बाद 42 समितियों का 14 हजार रिजेक्ट अनाज को रातों रात अपडग्रेसन किया जाकर गौदामो में सुरक्षित किये जाने का कारनामा भी उपार्जन के अधिकारियों की बड़ी करामात है।

जबलपुर कमिशनर महेश चंद्र चैधरी से जब इस विषय पर चर्चा की गई तो कमिशनर ने भी गड़बड़ी होने की बात पर मुहर लगाई और लगभग लगभग 2 हजार मेट्रिक टन गेंहू रिजेक्ट होने की जनकारी दी।

हालांकि जबलपुर कमिशनर ने किसान को उनकी उपज का पूरा भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया जबकि लापरवाहों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही।

You May Also Like

More From Author