12वी रिजल्टः ग्राम पुरवा की छात्रा ने हासिल किए 83 प्रतिशत अंक

सिवनी। जिले की एक ग्रामीण छात्रा ने बी काॅम फाइनल में रहते हुए दूसरी बार 12वी की परीक्षा दी है जिसमें अब छात्रा ने 83 प्रतिशत हासिल किए है, बता दें कि पहले दी गई 12वीं की परीक्षा में छात्रा के 82 प्रतिशत अंक बने थे लेकिन अच्छे अंकों की कामना को लेकर छात्रा ने एक बार फिर प्राइवेट तौर पर 12वी की परीक्षा दी जिसमें अब छात्रा को 83 प्रतिशत अंक हासिल हुए।

  • ग्राम पुरवा माल की निवासी हैं ललिता दीक्षित
  • एक बार फिर प्राइवेट तौर पर दी 12वी परीक्षा
  • अच्छे अंकों के लिए एक बार फिर दी 12वी की परीक्षा
  • पहले 82 और अब 83 प्रतिशत अंक हासिल किए

दरअसल सिवनी जिले के लखनादौन अंतर्गत ग्राम पुरवा माल की छात्रा ललिता दीक्षित किसान की बेटी हैं, जिन्होने अपनी बी काॅम फाइनल ईयर की पढ़ाई और हिंदी शार्ट हेंण्ड की क्लास के साथ ही एक बार फिर प्राइवेट तौर पर 12वी की परीक्षा दी है।

You May Also Like

More From Author