लापरवाही के कारण बारिश से भीगा गेहूं सड़ने पर तालाब में फेंका गया

  • सिवनी में 25 मई को समाप्त हो गई थी गेहूं खरीदी
  • खरीदी के कई दिनों बाद भी नहीं किया गया फसल का परिवहन
  • अनाज सड़ने से तालाब में फिकवाया गया
  • सड़ने के कारण बीमारी फैलने का था डर

सिवनी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 25 मई को समाप्त हो जाने के बाद भी परिवहनकर्ता द्वारा अनाज ढुलाई नहीं की गई जिसके कारण केंद्रों में रखा गेंहू बारिश के कारण भीग गया है। जिले के आदेगांव खरीदी केंद्र में हालत ये है कि खरीदी की अंतिम तिथि के एक माह बाद भी 200 क्विंटल गेंहू का परिवहन नहीं किये जाने से सड़ने लगा है। बीमारी फैलने के डर से लोगों ने जब विरोध किया तो प्रबंधन ने सड़ा हुआ अनाज एक तालाब में फिकवा दिया। इस मामले में विभाग के लगभग सभी बड़े अधिकारी इस बात पर कन्नी काट रहे है और अभी तक जिले भर में कितना अनाज खराब हुआ और कितना फेका गया है उसके आंकड़े उपलब्ध करने में असमर्थता व्यक्त कर रहे है।


You May Also Like

More From Author