सिवनी में 25 मई को टोटल लॉकडाउन, दूसरा कोरोना पाॅजिटिव केस भी मिला

Seoni Corona Update – सिवनी जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि जिले का दूसरा कोरोना पाॅजिटिव केस लखनादौन से सामने आया है जिसके संपर्क में आए पांच लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

  • ग्राम सिल्पनी से मिला कोरोना पाॅजिटिव
  • सिवनी जिले में कुल 2 कोरोना पाॅजिटिव केस
  • छिंदवाड़ा से सिवनी आया था कोरोना मारीज
  • लगभग पांच लोगों के संपर्क में आने की जानकारी

सिवनी जिले के घंसौर अंतर्गत ग्राम तुमड़ीपार से पहला कोरोना पाॅजिटिव के सामने आया था जबकि बीती रात ग्राम सिल्पनी से एक और कोरोना पाॅजिटिव केस मिला है। जिसके संपर्क में लगभग 8 लोगों के आने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि कोरोना पाॅजिटिव मिला व्यक्ति छिंदवाड़ा से सिवनी आया था।

25 मई को होगा टोटल लॉक डाउन – जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव एवं ईद- उल- फितर पर्व में अधिक संख्या में लोगो के घरों से बाहर आने की संभावना के मद्देनजर दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 तहत 25 मई 20 के लिए संपूर्ण सिवनी जिले को टोटल लॉक डाउन किये जाने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेशानुसार 25 मई को मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी, समाचार पत्रों का वितरण को छोड़कर समस्त प्रतिष्ठान एवं दुकाने बंद रहेगी । सभी सामाजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्य तथा सभा ,बड़े जमावड़े प्रतिबंधित रहेंगे।

इसी तरह सभी धार्मिक स्थलों, पूजा स्थलों को जनता के लिए बंद रखा जाएगा एवं धार्मिक सभाओं पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। सिवनी जिले की राजस्व सीमा के भीतर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं होंगे।

यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है तथा 24 मई 20 से शाम 7:00 बजे से 26 मई प्रातः 7:00 बजे तक लागू रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तहत कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author