मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते नज़र आए उपयुक्त मन्नू सोनखुसरे

सिवनी जिले में गल्ला खरीदी के दौरान विचैलियों ओर खरीदीकेन्द्र के प्रभरियो की मनमर्जी के साथ विभाग के आला अधिकारी की बेरुखी भी अब किसानों का मुकद्दर बनता जारहा है। 9 जून तक चना मसूर ओर सरसों खरीदी जारी है जिसमे उपज ना तुल पाने के कारण किसान परेशान हैं। दूसरी ओर मौसम की वेरुखी उनके माथे पर चिंता की लकीर में इजाफा करने में कोई कसर नही छोड़ रही ।

चना खरीदी केन्द्र के रूप में जिला मुख्यालय सिबनी, केवलारी, कुरई ओर लखनादौन में चना मसूर ओर सरसो की खरीदी की जा रहह। किसानों का हजारों क्विंटल अनाज खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है जिसका परिवहन ना होने से पानी गिरने की आशंका से किसान चिंतित रहता है।

सहकारी संस्थान के जिला उपयुक्त जब रोटिन दौरे पर ग्रामीण इलाके में पहुंचे तो मीडिया ने किसानों की समस्या और परिवहन ना किये जाने पर जानकारी चाही तो वहंी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नज़र आए और इंटरव्यू ना देने की बात कहकर वहां से चलते बने।

You May Also Like

More From Author