एक रूपये किलो चावल खिलाकर मानसिक रूप से कमजोर कर रही सरकार


  • रानी दुर्गावती का 454 वां बलिदान दिवस मनाया
  • सिवनी जिले के धूमा में मनाया गया बलिदान दिवस
  • गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मनाया बलिदान दिवस
  • 1 रू किलो चावल खिलाकर मानसिक रूप से कमजोर कर रही सरकार
  • आदिवासियों को शिक्षा देने की कोई मंशा नहीं
  • समाज के बीच के व्यक्ति को विधानसभा भेजना होगा

सिवनी जिले के धूमा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वीरांगना रानी दुर्गावती का 454 वां बलिदान दिवस मनाया। जिसका आयोजन बालक शाला प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के दौरान धूमा कहानी मार्ग पर प्रस्तावित रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर वीरांगना के आदमकद चित्र की आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा से पूजा की गई। गोंडवाना छात्र संगठन के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि धूमा में रानी दुर्गावती की प्रतिमा, धर्मशाला, एवं मंगल भवन स्थापित करने के लिए शासन से भूमि की मांग के बाद भूमि आरक्षित की गई है।

You May Also Like

More From Author