श्योपुर के 4 पत्रकार आईसोलेट, मेडिकल स्टॉफ के संपर्क में आए थे पत्रकार

श्योपुर – जिले में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीज रासिद खान का उपचार जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। इसके पूर्व श्योपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान चिकित्सक एवं स्टॉफ के संपर्क के आयें श्योपुर के 04 पत्रकारों को होटल जयश्री पैलेस में आईसोलेट किया गया है।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में मेडिकल स्टॉफ के संपर्क में आयें श्योपुर के पत्रकार अजय राठौर, अनिल दुबे, स्वदेश भारद्वाज एवं रियाज अली को जिला प्रशासन द्वारा होटल जयश्री पैलेस में बनाये गये आईसोलेशन सेंटर में क्वारंटीन किया गया है। उनको इस सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण, मास्क, सेनेटाईजर एवं हाथ धोने आदि प्रदान किये गये है। साथ ही सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया द्वारा मेडिकल टीम के माध्यम से 04 पत्रकारों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण/जांच कराई जा रही है।

जिले की सीमाओं में टोटल लॉकडाउन कर्फ्यू जारी

कलेक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा पाल ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए एवं नागरिको को रोग से निजात दिलाने की दिशा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अतंर्गत जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 10 अपै्रल 2020 तक टोटल लॉकडाउन कर्फ्यू लगाया गया है। जिसके अंतर्गत किसानो की रबी फसलो की कटाई के हर्वेस्टर एवं ट्रेक्टरों के उपयोग को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पम्प खुले रहने की छूट प्रदान की गई है।

कलेक्टर ने बताया कि जिले की सीमाओ में टोटल लॉकडाउन कर्फ्यू जारी है। साथ ही नागरिको की सुविधा के लिए रसोई गैस उनके घर में पहुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होने कहा कि जिले में स्थापित कोरेनटाईन सेंटरो में एक व्यक्ति श्री रासिद खान में कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर उनका ईलाज ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author