कोलारस के भड़ोता में रपटा उफान पर, ग्रामीण कर रहे पार

कोलारस। शिवपुरी जिले में इन दिनों भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, तो वहीं कई क्षेत्रों से संपर्क भी टूट चुका है। नदी नाले उफान पर होने के बाद लोगों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते रपटे को पार करने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि 200 से 300 रुपए लेकर उफनते रपेट को कुछ लोगों द्वारा पार कराया जा रहार है।

  • कोलारस के ग्राम भड़ोता का वीडियो
  • 200 से 300 रू लेकर बाइक भी पार करा रहे ग्रामीण
  • भारी बारिश से सिंध नदी का जल स्तर बढ़ा

दरअसल शिवपुरी जिले में भारी बारिश से सिंध नदी का जल स्तर बढ़ गया है जिससे नाले उफान पर हैं, इसी बीच कोलारस क्षेत्र के ग्राम भडोता से वीडियो सामने आया है जहां सिंध नदी पर बने उफनते रपटे को ग्रामीण जान जोखि में डालकर पार कर रहे हैं।

बताया जा रहार है कि यहां पर कुछ ग्रामीण ऐसे भी हैं जो दूसरे लोगों की बाइक को कंधे पर रखकर पार करा रहे हैं जिसके बदले में 200 से 300 रुपए भी लिए जा रहे हैं। हालांकि सुरक्षा के आभाव में ग्रामीणों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डाला जा रहा है।

You May Also Like

More From Author