शौक पूरे करने की थी 18 लाख की लूट, कोलारस पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

शिवपुरी। जिले के कोलारस में हुई 18 लाख रूपयों की लूट के मामले में आखिरकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दें कि कोलारस पुलिस ने केवल 4 दिन में ही लूट का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कोलारस स्टेट बैंक से 18 लाख रुपये निकाल कर ले जा रहे व्यापारी पुत्र के चेरहे पर मिर्च पाउडर डालकर बाइक सवार लुटेरों द्वारा लूट की गई थी।

  • मिर्च पाउडर डालकर लूट को दिया था अंजाम
  • तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
  • तकरीबन 11 लाख 26 हजार रूपए बरामद
  • पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने की प्रेसवार्ता

पुलिस अधीक्षक, राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि तीन आरेापियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 11 लाख 26 हजार रूपए भी बरामद किए गए है जबकि एक आरोपी फरार है। बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका है, वहीं मुख्य आरोपी ने बुलेट वाहन लिया था जिसकी किस्त चुकाने, जबकि अन्य आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए लूट को अंजाम दिया था।

You May Also Like

More From Author