5 घंटे देरी से पहुंचे प्रभारी मंत्री तोमर, कार्यक्रम छोड़कर चले गए किसान

कोलारस। किसान ऋण मांफी का ब्लाॅक स्तर कार्यक्रम पूरी तरह फलाॅप हो गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को 2 बजे शामिल होकर किसानो को कर्जमांफी के प्रमाणपत्र बांटने थे लेकिन प्रभारी मंत्री करीब 5 घंटे देरी से लगभग शाम 7ः15 बजे पहुंचे। वहीं किसान कर्ज माफी प्रमाण पत्र मिलने की आस लगाए बैठे किसान देरी होने पर कार्यक्रम छोड़कर चले गए। बता दें कि इससे पहले भी 14 फरवरी को कोलारस में जन समस्या शिविर में मंत्री प्रघुमन सिंह तोमर करीब 3 घंटे की देरी से कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आखिकर कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा लोग ही कुर्सियों पर बैठे दिखाई दिएए बाकी पीछे की कुर्सियां खाली पड़ी रहीं।

लुवासा से कार्यक्रम में पहुंची एक महिला ने बताया कि उन्हे कार्यक्रम स्थल पर 10 बजे बुला लिया गया था और मंत्री के आने का समय 2 बजे तय था लेकिन कई घंटे इंतजार करने के बाद भी मंत्री नहीं पहुंचे तो वह घर वापस लौट चलीं। वहीं बताया गया कि कार्यक्रम में ना ही खाना मिला ना ही पानी।

You May Also Like

More From Author