शिवपुरी के कोलारस में मिला कोरोना पाॅजिटिव मरीज

शिवपुरी। जिले के कोलारस से एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 5 मई को 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 1 मरीज की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है जिसकी पुष्टि शिवपुरी सीएमएचओ द्वारा की गई है।

जानकारी मिली है कि कोलारस से एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा के एहतिहात बरते जबकि स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 10 परिजनों सहित संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर सेम्पल लिए गए।

शिवपुरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब शिवपुरी जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हो गया है। बताया गया कि 5 मई को बाहर से आए लगभग 329 लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई है।

You May Also Like

More From Author