बाल्टी में हवन,पूरे गाँव में रमाई गई धूनी अब आस्था से लड़ी जा रही कोरोना की जंग

शिवपुरी। जब लाॅजिक पर भरोसा मजबूत होने की जगह कमजोर होने लगता है तब लोग टोने टोटके का सहारा लेने लगते हैं। ऐसा ही कुछ अब कोरोना काल में होने लगा है प्रदेश सरकार में मंत्री ऊषा ठाकुर ने कुछ दिन पहले ही कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए यज्ञ और हवन करने की सलाह दी थी ऐसे में शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने ऐसा ही कुछ प्रयास किए हैं। तस्वीर है बूढ़दा की जहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीणों ने बाल्टी में हवन किया और पाठ करते हुए गलियों में हवन की बाल्टी लेकर धूनी दी। ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि कपूर और हवन सामग्री के धुएं से कोरोना के संक्रमण को खत्म किया जा सकता है।

Shivpuri – After MP Minister Usha Thakur did havan and gave statement that havan can help in fight against covid19, Villagers of shivpuri have also used the same method.  Villagers of Budhawda did havan and then organised rally by doin fumigation of havan. Villagers believe that the fume of havan will help to decrease effect of corona.

You May Also Like

More From Author