मजदूरों को लेकर जा रहे दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, शिवपुरी में दो बड़े हादसे

शिवपुरी। जिले की सीमा में बीते 24 घंटों में 2 बड़े हादसों के दौरान अपने घर लौट रहे लगभग 36 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि शिवपुरी जिले में लाॅकडाउन के दौरान देर रात हुए सड़क हादसे में 24 से अधिक मजदूर घायल होने की जानकारी मिली है जबकि सुबह के समय हुए एक और हादसे में 12 मजदूर घायल होना बताए जा रहे है, जिन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ट्रक में सवार मजदूर ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा हर मजदूर से 3500 रूपए किराया लिया गया था। बता दें कि दो अलग अलग ट्रकों में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश, यह मजदूर जा रहे थे। वहीं दोनों हादसों में 36 से अधिक मजदूर घायल हुए है। जहां एक ओर सरकार द्वारा मजदूरों को विशेष पहल करते हुए घर भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं शासन की सेवा से बंचित मजदूर काफी अधिक किराया देकर अपने दम पर घर लौट रहे हैं।

You May Also Like

More From Author