नागदा के नाले में बाइक सहित बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाया

नागदा। उज्जैन जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद कई क्षेत्रों की नदी उफान पर है लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते देखे जा रहे हैं जिसके कारण कभी कभी ग्रामीणों की जान पर बन आती है। ऐसा ही मामला नागदा से सामने आया है जहां जूना नागदा में नाला उफान पर था जिसको पार करते समय एक बाइक सवार नाले में गिर गया और बहने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद युवकों ने बाइक सवार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया और फिर पानी के अंदर डूबी बाइक को भी लोगों ने मिलकर बाहर निकाला।

दूसरी ओर ग्राम परमार खेड़ी के स्कूल भवन की छत से पानी टपकने के कारण बच्चों के कक्षा में बैठक नहीं पाने की समस्या सामने आई है। बता दें कि स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है जिसके एक हिस्से की छत का पलास्टर भी गिर चुका है। वहीं शिक्षिका ने बताया कि समस्या को लेकर कार्यालय तथा ग्राम सरपंच को शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author