नागदा में 9 बजते ही लोगों ने जलाए दीपक और मोमबत्ती

नागदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर नागदा के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में दीपक और मोम्बत्ती जलाकर एकता का संदेश दिया। बता दें कि 5 अप्रैल की रात 9 बजे से ही लोगों ने दीपक और मोमबत्ती सहित मोबाइल टाॅर्च के माध्यम से संकेत देकर कोरोना के खिलाफ एकता का संदेश दिया। नागदा कैमरा24 को नगरवासियों द्वारा फोटो भेजे गए जिनमें से कुछ खास फोटो को सिलेक्ट किया गया आप देख सकते हैं लोगों ने अनोखे अंदाज में दीपकों को सजाकर उन्हे जलाया जबकि कई जगहों पर दीपकों के माध्यम से गो कोरोना गो का संदेश भी दिया गया। वहीं इस दौरान कई जगहों पर लोगों द्वारा आतिशबाजी भी की गई।

You May Also Like

More From Author