नागदा पहुंचे उज्जैन आईजी-एसपी, जिले में 1600 अपराधी चिहिंत

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में आगामी तैयाहारों के दौरान तथा राम जन्म भूमि मुद्दे पर कोर्ट द्वारा आने वाले दिनों में दिए जा रहे फैसले को लेकर नगर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बैठक ली गई जिसमें समाज के सभी वर्ग से नगर में शांति बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की गई। बता दें कि उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता सहित उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने नागदा पहुंचकर लोगों से मुलाकात की तथा मीडिया से रूबरू हुए।

उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि शोशियल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और ऐसे आसमाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी जो नगर की शांति भंग करने में सहयोग करेंगे। आईजी राकेश गुप्ता बोले कि नागदा सुरक्षा समिति के काम को और तेज करने का भी प्रयास रहेगा। दूसरी ओर उज्जैज एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 1 हजार 600 अपराधी चिहिंत किए गए है जो कि शांति भंग कर सकते है, उन पर लंगाम कसी जाएगी।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author