उमरिया जिले के पाली को एक सप्ताह में मिल सकता है शव वाहन

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में करोड़ो रूपयों की लागत से दो अस्पताल भवन बनाए गए लेकिन यहां आज भी शव वाहन की दरकार है। बता दें कि कोई भी दुर्घटना होने के बाद मृतक के परिजनों को शव लाने ले जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, खासकर गरीब परिवार प्राइवेट वाहन की व्यवस्था करने में बेहद परेशान होते है। कई बार परिजन शव को अपने कंधे पर या कचरा वाहन में लेजाते देखे गए, जो कि मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें हैं।

गौरतलब है कि जब कभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शव वाहन उपलब्ध कराने की बात की जाती है तो वह आश्वासन ही देते नजर आते है, लेकिन कोई भी आश्वासन अभी तक पूरा नहीं हो सका। वहीं इस मामले में बीएमओ डॉक्टर व्हीके जैन ने नगर पालिका प्रशासन को वाहन उपलब्ध कराने की बात कही जबकि सीएमओ ने बताया कि शव वाहन बनकर तैयार हो चुका है जो कि एक सप्ताह में जनसेवा के लिए प्राप्त हो जाएगा।

You May Also Like

More From Author