कोरोना मुक्त का संकल्प लेकर घर-घर पहुंच रहे युवा

उमरिया, 20 मई। जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ने के लिए व्यवस्थाएं निरंतर की जा रही है तो वहीं समाजसेवा से जुड़े युवा भी अपनी सहभागिता निभाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से ऐसा ही नजारा सामने आया है जहां बिरसिंहपुर पाली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा गांव-गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं।

बता दें कि शहरों के साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है ऐसे में यहां के लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके बताने सहित स्वास्थ्य विभाग की गाइलाइन्स के तहत स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

इस अभियान में उमरिया जिले से शहडोल विभाग संयोजक देवेन्द्र पनिका, विभाग छात्रा प्रमुख मोनिका यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य वर्षा रजक, आकाश तिवारी, सुनील सराठे, पाली नगर सह मंत्री अमन अठनेरिया, आकाश नामदेव, एस एफ एस प्रमुख शिवराम सिंह व प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author