उमरिया में कोविड19 वैक्सीन के दूसरे चरण का टीकाकरण हुआ

उमरिया। देश में कोरोना के दोबारा बढ़ते खतरे के बीच देश भर में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के वैसीनेशन की शुरुआत हो चुकी है, जहां एक ओर प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी ने कोविड19 वैक्सीन लगवाकर देश की जनता को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तो वहीं मध्यप्रदेश के उमरिया जिला चिकित्सालय में भी टीकाकरण का दूसरा फेज़ शुरू हुआ।

  • टीकाकरण के लिए दूसरों को प्रेरित भी किया
  • टीकाकरण के बाद तकरीबन 1 घंटा निगरानी भी रखी
  • छूटे हुए फ्रंट लाइन वरकर्स को भी लगाया टीका

 

टीका लगवाने वालों ने बताया कि टीकाकरण के बाद तकरीबन 1 घंटा अस्पताल में बिताया और किसी प्रकार के दुष्परिणाम नहीं दिखे, वहीं अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।

टीकाकरण अधिकारी, सीपी साक्या ने बताया कि टीकाकरण का दूसरा फेस शुरू हो चुका है जिसमें 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसके बाद 45 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के जरूरतमंदों को टीका लगवाया जाएगा। वहीं इन सभी के अलावा पहले के छूटे हुए फ्रंट लाइन वक्र्स को भी टीकाकरण किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author