कोरोना फैलने का डर: अंगूठा लगाओ राशन पाओ, उमरिया के पाली में व्यवस्था पर सवाल

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर लोगों को राशन वितरण के दौरान थम्ब मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद ही राशन उपलब्ध कराया जाने की जानकारी मिली है जिससे कोरोना संक्रमण फैलना का डर बना हुआ है। जहां एक ओर दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है जबकि दूसरी कांग्रेस नेता ने ऐसी प्रक्रिया से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने की बात कही।

कांग्रेस नेता संजीव खण्डेलवाल ने राशन वितरण व्यवस्था में ऑफ लाइन राशन वितरण की मांग की है तो वहीं जिला कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इस व्यवस्था को जल्द ठीक करने का अश्वासन दिया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को खत्म करने के लिए इसके पूर्व ऑफ लाइन माध्यम से अनाज वितरण किया जा रहा था जिससे अनाज लेते समय उपभोक्ताओं को थम्ब लगाना अनिवार्य नही था।

You May Also Like

More From Author