उमरिया में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस

उमरिया। जिले में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश का उमरिया जिला अभी तक कोरोना की चपेट से बाहर था लेकिन अब उमरिया जिले के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुंबई से लाॅकडाउन के दौरान अपने गृह जिला उमरिया आया युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।

जानकारी मिली है कि बीते दो दिन पहले यह मजदूर महाराष्ट्र के मुंबई से मध्य प्रदेश के उमरिया आया था जिसे प्रशासन द्वारा उमरिया के क्वारंटीन सेंटर पहुंचाकर कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया था, वहीं जबलपुर मेडिकल काॅलेज द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

वहीं युवक के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के एहतिहात बरतते हुए निवास क्षेत्र को सील किया गया जबकि संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।

You May Also Like

More From Author