उमरिया के गांव में न बना सामुदायिक भवन और न मिली बिजली

उमरिया। पाली विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बाघन्नारा में बीते कुछ वर्ष पहले विधायक निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण के लिए 20 लाख रुपयों की स्वीकृति हुई थी लेकिन दो वर्ष बीते जाने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। ग्राम पंच, कतकू लाल ने बताया कि दो वर्षों से निर्माण अटका हुआ है जिसकी कई बार शिकायतें की जा चुकी है लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता है जबकि दूसरी ओर ग्राम में विद्युत की समस्या के बारे में भी जानकारी दी।

  • पाली विकास खंड के ग्राम बाघन्नारा का मामला
  • भवन के लिए 10 लाख की राशि आना बांकीः मंत्री
  • विद्युत समस्या के लिए अधिकारी से करेंगे बातः मंत्री

वहीं मंत्री मीना सिंह ने विद्युत समस्या मामले में शहडोल विद्युत विभाग अधिकारी से चर्चा करने की बात कही जबकि समुदायिक भवन के निर्माण मामले में 10 लाख की राशि सरकार की ओर से आना शेष होने की बात कही गई जिसके आते ही निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author