उमरिया के नौराजाबाद में कोरोना के उपचार में डाॅक्टर बरते रहे लापरवाही

उमरिया। जिले में कोरोना जैसे गंभीर बीमारी को लेकर लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है। दरअसल उमरिया के नौराजाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे युवक रोशन कोल ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर डाॅक्टर से मिले लेकिन जांच करे बिना ही डाॅक्टर द्वारा सिर्फ दवाई दे दी गई। पीड़ित ने बताया कि डाॅक्टर द्वारा 14 दिन के बाद आकर जांच कराने की बात कही गई।

नौराजाबाद हाॅस्पिटल बीएमओ ने बताया कि जांच करने के बाद दवाई दी गई थी, जबकि 14 दिन के बाद जांच करने की बात कही गई, हालांकि स्टाॅफ को समझाइश देने की बात कही गई। नौरोजाबाद तहसीलदार, एमपी विराट ने बताया कि लापरवाही की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर डाॅक्टर तथा स्टाॅफ से मुलाकात कर समझाइश दी गई।

You May Also Like

More From Author