पाली में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन अटका, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

उमरिया। जिले की पाली नगर पालिका द्वारा लगभग 13 लाख रूपयों की लागत सार्वजनिक शौचालय स्नानगार का निर्माण पुराने अस्पताल के पास कराया था जिसका उद्घाटन अटका होने के बाद उपयोग नहीं हो पा रहा है। वहीं उद्घाटन अटका होने पर कांग्रेस नेता अजय शिवहरे ने आरोप लगाते हुए बताया कि आपसी मतभेद के कारण नगर में कोई भी विकास कार्य नही हो पा रहे है। तो वही भाजपा नेता सुदामा विश्वकर्मा ने कांग्रेस के आरोपों को गलत ठहराते हुए बताया कि शौचालय का कुछ कार्य शेष है जिसका उद्घाटन जल्दकराया जाएगा।

  • पुराने अस्पताल के पास स्थित है सार्वजनिक शौचालय
  • आपसी मतभेद के कारण विकास कार्य अटकेः कांग्रेस नेता
  • कुछ कार्य शेष, जल्द कराया जाएगा उद्घाटनः बीजेपी नेता
  • अध्यक्ष द्वारा तिथि तय करने की देरीः सीएमओ
  • लोकार्पण के लिए पत्थर तैयार करने भेजाः अध्यक्ष

मामले में सीएमओ, आभा त्रिपाठी ने बताया कि बनकर तैयार हो गया है जिसके उद्घाटन के लिए अध्यक्ष द्वारा तिथि तय की जानी है जिसके बाद उद्घाटन कराकर चालू कराया जाएगा। वहीं मामले में नगर पालिका अध्यक्ष, उषा कोल ने बताया कि लोकार्पण के लिए पत्थर तैयार करने भेजा गया है जिसके बाद उद्घाटन किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author