सुंदरदादर से तिमनी तक बनी सड़क एक महिने में उखड़ी

उमरिया। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भले ही गांव को शहर से जोड़ने की बात कर रही हो लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार सरकार की मंशा को पलीता लगाने से बाज नही आ रहे हैं। ताजा मामला उमरिया जिले के पाली से सामने आया है जहां ग्राम सुंदरदादर से तिमनी तक बीते महिने ही ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण किया गया था लेकिन निर्माण के बाद अब यह मार्ग जगह जगह से उखड़ गया है।

  • पाली अंतर्गत सुंदरदादर से तिमनी तक हुआ निर्माण
  • लगभग 15 किलोमीटर सड़क निर्माण हुआः ग्रामीण
  • 12 से अधिक गांव का है संपर्कः ग्रामीण
  • जिला कलेक्टर से बात की गईः बीजेपी जिलाध्यक्ष

ग्रामीण ने बताया कि जून में सड़क निर्माण हुआ था और इतना घटिया निर्माण हुआ है कि एक माह में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बताया गया कि लगभग 15 किलोमीटर सड़क निर्माण हुआ है जिससे 12 से अधिक गांव का संपर्क है लेकिन सड़क निर्माण के एक माह बाद ही हालत बेकार हो चुकी है। वहीं सड़क के सही तरीके से निर्माण की मांग की गई।

बीजेपी जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने भी बताया कि सड़क निर्माण सही ढंग से नहीं हुआ है जिस संबंध में जिला कलेक्टर तथा संबंधित विभाग से बात की है, हालांकि सड़क निर्माण को सही ढंग से पूरा कराने जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए जाने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author