विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस, उमरिया विद्यार्थी परिषद ने किया वृक्षारोपण

उमरिया। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट’ आयाम द्वारा महाकौशल प्रांत की सभी जिलों में 10 हजार वृक्षारोपण का संकल्प लिया है, जिसके तहत शासकीय रणविजय प्रताप सिंह काॅलेज में विद्यार्थी परिषद द्वारा फलदार पौधों को लगाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से काॅलेज प्राचार्य, स्टाफ व विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत सहमंत्री देवेंद्र पनिका, जिला मीडिया प्रभारी सचिन पांडे, नगर अध्यक्ष सुरेश राजपूत, नगर मंत्री सुनील सराठे, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपू दुबे, सहमंत्री ओम श्रीवास्तव, एस एफ डी प्रमुख दीपक रजक, छात्रा प्रमुख, वन छात्रावास प्रमुख निखिल सिंह, दीपक सिंह, संध्या तिवारी, शालू विश्वकर्मा व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

You May Also Like

More From Author