जहां मुनाफा हो वहां फसल बेच सकेंगे किसान: दिलीप पांडे

उमरिया। बीजेपी जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कृषि विधेयक के संबंध में प्रेसवार्ता करते हुए इससे किसानों को होने वाले फायदे गिनाए। अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कृषक उपज एवं वाणिज्य विधेयक को किसानों के हित में सरकार का फैसला बताते हुए किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की पहल बताई है।

  • कृषि विधेयक पर उमरिया बीजेपी ने की प्रेसवार्ता
  • उमरिया बीजेपी अध्यक्ष दिलीप पांडे ने की प्रेसवार्ता
  • डिजिटल व्यापार को भी बढ़ावा दिया गयाः अध्यक्ष
  • कृषक उपज एवं वाणिज्य विधेयक पर प्रेसवार्ता
  • विधेयक का कांग्रेस कर रही दुष्प्रचारः अध्यक्ष

बताया गया कि किसानों को जहां मुनाफा हो रहा है वहां बेचने का अधिकार दिया गया है जबकि डिजिटल व्यापार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। आरोप लगाया किया विधेयक का कांग्रेस द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है, जबकि इस विधेयक से किसानों को परेशानी नहीं होगी। इन सभी के अलावा मंडी व्यवस्था एवं एमएसपी पहले की ही तरह रहेगी।

प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, पार्षद सुदामा विश्वकर्मा एवं प्रदीप शुक्ला मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author