उमरिया जिले में भी जारी यात्री बस का चैकिंग अभियान

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा यात्री बसों की निरंतर चैकिंग की जा रही है। अधिकारी द्वारा जांच के दौरान वाहनों के दस्तावेजो की जांच करते हुए जिन वाहनों में कमी मिली उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया।

  • पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने की चैकिंग
  • बस की फिटनेस की जांच की गई
  • कमियां पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया गया

गौरतलब है कि बीते दिनों सीधी जिले में हुए बस हादसे के बाद प्रदेश भर में जांच अभियान चलाया जा रहा है वहीं उमरिया के पाली में निरीक्षण के दौरान आपातकालीन खिड़की, फस्ट एड बाॅक्स, अग्नि शामक यंत्र सहित अन्य जरूरी चीजों को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

You May Also Like

More From Author