अनलाॅक 4 में पाली के शासकीय स्कूल में पढ़ाई शुरू

उमरिया। अनलाॅक 4 में भारत सरका द्वारा कक्षा 9वीं से 12वी तक स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए है जिसके तहत उमरिया जिले में अब स्कूलों द्वारा सुरक्षा के एतिहात बरतते हुए स्कूल शुरू कर दिए हैं। लगभग 6 माह तक लाॅकडाउन के बाद स्कूल खुलने के बाद बच्चों के बीच खुशी है लेकिन इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतना भी काफी जरूरी है।

  • लगभग 6 माह के लाॅकडाउन बाद खुले स्कूल
  • सुरक्षा के पूरे एतिहात बरते जा रहेः प्रचार्य
  • स्कूल खुलने से बच्चे दिख रहे खुशः प्रचार्य
  • 21 सितम्बर को स्कूल खोलने के मिले आदेश
  • कक्षा 9वीं से 12वी तक के लिए स्कूल खुले

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली का शासकीय स्कूल भी कोरोना काल में खुल चुका है लेकिन बच्चों की संख्या कम नजर आई। प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि 21 सितम्बर से स्कूल खोले गए है जिसके तहत कक्षाओं को सैनिटाइज़ कराते हुए साफ सफाई कराई गई जबकि अभिवावकों द्वारा सहमति पत्र लाने के बाद ही बच्चों को प्रवेश देने सहित कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author