वात्सल्य स्कूल विदिशा में बाल मेला आयोजित, बच्चों ने उठाया झूलों का लुत्फ

विदिशा। बाल दिवस के अवस पर विदिशा के वात्सल्य स्कूल में बड़े ही अनोखे अंदाज में बाल दिवस मनाया गया जहां बाल मेला आयोजित हुआ। वात्सल्य स्कूल परिवार द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करने के बाद बाल मेले का शुभारंभ हुआ जिसमें बच्चों ने निःशुल्क झूलों तथा घुड़सवारी का लुत्फ उठाया।

वात्सल्य स्कूल प्राचार्य देवना अरोरा ने बताया कि विगत तीन वर्षों से विशेष तौर पर छोटे बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया जा रहा है जिसमें तीन साल से नौ साल तक के बच्चों को पालकों के साथ स्कूल बुलाया जाता है, वहीं बाल मेले में टीचर्स द्वारा स्वयं कई चीजें बनाई गई, कई गेम्स भी आयोजित किए गए।

वहीं स्कूल पहुंचे संगीत कलाकार कपूर नागर ने बताया कि वात्सल्य परिवार द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले संस्कार सबसे अहम है जो किसी व्यक्तित्व को काफी प्रभावित करते हैं। कपूर नागर ने बताया कि स्कूल से जो भी बच्चे संगीत में रूचि लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे उनको आगे बढ़ाने का भरपूर प्रयास रहेगा।

You May Also Like

More From Author