विदिशा पहुंचे CM कमलनाथ, फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे, 36 गौशालाओं का भूमिपूजन और सड़क मार्ग का लोकार्पण किया

विदिशा। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ विदिशा पहुंचे जहां सीएम ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना से लाभाविंत होने वाले किसानो को ऋण माफी व सम्मान पत्र प्रदाय किए। वहीं जिले में शुरू हो रही 36 गौशालाओं का भूमिपूजन तथा गंजबासौदा से सिरोंज तक बनाई गई सड़क मार्ग का लोकार्पण किया।

जानकारी के मुताबिक विदिशा जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख 37 हजार से अधिक किसानों का ऋण माफ किया गया है जिसके प्रथम चरण में 57 हजार से अधिक किसानों के चालू खाते में 122.52 करोड़ तथा 27263 किसानो के कालातीत खातो में 162.14 करोड़ राशि जमा की गई है।

प्रत्येक गौ-शालाओं में 100-100 गौ-वंश को रखा जाएगा और हर गौ-शाला की लागत तीस लाख रूपए है। वहीं दूसरी ओर गंजबासौदा से सिरोंज मार्ग का लोकार्पण करेंगे। उक्त मार्ग की कुल लम्बाई 42 किलोमीटर है यह सड़क मार्ग 79.36 करोड़ की लागत से पूर्ण कराया गया है।

You May Also Like

More From Author