हिमाचल में बड़ा हादसा: गाड़ियों पर गिरी चट्टान, 60 से ज्यादा लोग दबे; 10 की मौत

Himachal Landslide : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (kinnaur) में एक बार फिर कुदरत ने अपनाकर कहर बरपाया है. पहाड़ों से गिरती चट्टानों ने नेशनल हाईवे से गुजर रही हिमाचल रोडवेज (himachal rodways) की बस समेत कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि हादसे में 10 लोग अपनी जान गवा बैठे तो वहीं 60 लोगों के मलबे में फंसने होने की खबर है. हादसे के बाद आनन फानन में NDRF, सेना समते स्थानीय पुलिस ने बाचव कार्य शुरू किया.

दरअसल हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ से उत्तराखंड के हरिद्वार (haridwar) जा रही HRCTC की जो बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसे का शिकार हुई है. बस ड्राइवर औरं कंडक्टर को तो बचा लिया गया लेकिन कई लोग या तो मलबे में फस गए या फिर कुछ की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर आईटीबीपीए एनडीआरएफ से लेकर हिमाचल पुलिस के जवान भी पहुंचे, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु होने के साथ ही टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये डर बना रहा कि कही पहाड़ से और पत्थर न आ गिरें, लिहाजा टीम पूरीसतर्कता से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही है…

You May Also Like

More From Author