CIIT काॅलेज विदिशा में फैशन डिजाइनिंग का पाठ्यक्रम लाॅन्च

विदिशा। राजीव नगर स्थित CIIT काॅलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आत्मर्निभर भारत विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी विकास पचौरी मौजूद रहे जिन्होने देहदान व रक्तदान के लिए प्रेरित किया। काॅलेज संचालक आलोक सरण ने बताया कि काॅलेज में इस सत्र से फेषन डिजाइनिंग का नया पाठ्यक्रम भी लाॅन्च किया है जिसमें डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्सेस बैचलर इन डिजाइन, और सर्टिफिकेट इन फाइन आर्ट को षामिल किया गया है।

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
  • पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई
  • बसंत पंचमी पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

हालांकि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कीर्ति राव, दूसरे स्थान रिया लुहार और तीसरा स्थान अंषुल राजपूत एवं हर्ष षर्मा ने प्राप्त हुआ जिन्हे पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।

You May Also Like

More From Author