विदिशा के सिरोंज में किसान सम्मेलन आयोजित

विदिशा। सिरोंज कृषि उपज मंडी में आयोजित हुआ किसान महासम्मेलन, किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लाइव संवाद को देख। छोटी एलसीडी टीवी के कारण पास में जाकर किसानों ने देखा लाईवे प्रसारण। स्थानीय जनप्रतिनिधयों ने भी किसानों के हित में सरकार की योजनाओं को गिनाया।

सिरोंज कृषि उपज मंडी में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का लाइव प्रोग्राम दिखाया गया। उजाले की वजह से जो लाइव प्रोग्राम के लिए लगाई गई LCD पर लोगों को  देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पति रमेश यादव ने भी सरकार की कई योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी और कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी देश का और किसानों का बुरा नहीं चाहेंगे यह सब राजनीतिक पार्टियां हैं जो किसानों को भ्रमित कर यह माहौल बना रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम अंजली सा तहसीलदार अलका सिंह जनपद अध्यक्ष जितेंद्र बघेल भाजपा मंडल पारस तारण उपस्थित रहे इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चुस्त देखने को मिली हालांकि कार्यक्रम के कारण नीलामी प्रभावित हुई इससे किसानों को असुविधा का सामना भी करना पड़ा

You May Also Like

More From Author